जगदलपुर। CG NEWS : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग स्थित अंबेडकर स्मारक पार्क में सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित हुए और श्रद्धा पूर्वक बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना व माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष विक्रम लहरें ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष, उनके विचारों और सामाजिक न्याय के लिए किए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने जातिविहीन और वर्गविहीन समाज की परिकल्पना की और दलित, शोषित, पीड़ित वर्गों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया।
समारोह के तहत अखिल भारतीय परिसंघ एसटी, एससी और ओबीसी के तत्वावधान में युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली, जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। बाइक रैली ने शहर में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया।
इस आयोजन में बौद्ध समाज, सतनामी समाज, अजाक्स संघ सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर ने न केवल अंबेडकर के विचारों को याद करने का अवसर दिया, बल्कि सामाजिक जागरूकता और अधिकारों के प्रति सजगता का संदेश भी दिया।