सक्ती। CG NEWS : सक्ती जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला डभरा थाना क्षेत्र के सुखापाली गांव का है, जहां एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मूलचन्द बघेल अपनी बेटी के साथ बाइक में सवार होकर बाजार से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे नायकटाड़ा-घोघरी गांव के पास पहुँचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में मूलचंद बघेल गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर, उनकी बेटी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।