दुर्ग। CG NEWS : दुर्ग ज़िले के बेलौदी गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठे छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग रात का खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठे थे, तभी एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार और अनियंत्रित हालत में आकर सीधे उनके ऊपर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और वाहन पर सवार तीन लोगों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाकी दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बाकी दो की तलाश जारी है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है।