रायगढ़। CG NEWS : प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों ने एक बार फिर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। मंगलवार को रायगढ़ जिले में हजारों की संख्या में मितानिनों और मितानिन प्रशिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया और रायगढ़ एसडीएम को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
मितानिनों ने बताया कि इस प्रदर्शन में जिलेभर से करीब 3,500 मितानिनें शामिल हुईं। उन्होंने याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के कठिन समय में भी उन्होंने अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन किया और आज भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रही हैं।
मितानिनों की प्रमुख चार सूत्रीय मांगों में शामिल हैं –
1. प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय द्वारा जारी पत्र का क्रियान्वयन,
2. स्वास्थ्य मिशन की गाइडलाइन एवं स्पष्ट दिशा-निर्देशों की घोषणा,
3. मितानिन कल्याण कोष से पेंशन और बीमा योजना की शुरुआत,
4. एनजीओ या ठेका प्रथा में कार्यरत कर्मचारियों के साथ कार्य न करने की अनिवार्य शर्त।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 अप्रैल तक इन मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है, तो वे 18 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाकर रैली के माध्यम से पुनः ज्ञापन सौंपेंगी। साथ ही यदि इसके बाद भी शासन द्वारा मांगों की अनदेखी की जाती है, तो मितानिनें अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।