बिलासपुर। CG ब्रेकिंग : आरकेबी डिविजन के कोतरी एरिया कमेटी क्षेत्र में कार्यरत माओवादी संगठन के 5,00,000/- के ईनामी नक्सली रूपेश मंडावी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने की बात कही है।
संगठन के विचारो से मोहभंग हुआ और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते उसने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। 34 वर्षीय ग्राम मुंजाल (कोपाटोला) थाना मदनवाड़ा जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी निवासी रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव पिता मनकेर मंडावी कोतरी एरिया कमेटी का सदस्य/एलओएस डिप्टी कमाण्डर रह चुका है। जिला कांकेर के थाना गोंडाहुर, पखांजुर तथा जिला नारायणपुर के माड़ क्षेत्र विजय रेड्डी (आरकेबी डिवीजन कमेटी सचिव एवं डीके एसजेडसी सदस्य) के साथ भी सक्रिय रहा।