जांजगीर चांपा। CG ACCIDENT NEWS : जिले के ग्राम मदनपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी है। हादसे में बाइक में सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार, मृतक जोकि अपने परिवार के लोगों को बस में बैठकर ससुराल पकरिया बाइक से खुद चलते हुए जा रहा था। इस बीच वह मदनपुर के पास पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार ठोकर मारी। जिससे वह बाइक के साथ ही सड़क में जा गिरा हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसे डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया।
पामगढ़ पुलिस को अस्पताल से मेमो मिलने पर अस्पताल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के सिर और अन्य जगहों में गंभीर चोट आने से मौत हुई होगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।