CG News : रायगढ़ जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बीते एक सप्ताह में जिले में सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसे यातायात पुलिस गंभीरता से ले रहा है। सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से यह पाया गया कि अधिकतर मामलों में दोपहिया वाहन चालक नशे की हालत में थे और उन्होंने स्वयं की लापरवाही से मौत को गले लगाया। एक हादसे में एक व्यक्ति ट्रेलर की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा।बैठक में यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने बीट प्रभारियों से दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत जानकारी ली और उनसे सुझाव भी मांगे गए कि इन घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। साथ ही सुधार के संभावित उपायों पर गहन चर्चा की गई।डीएसपी सिंह ने अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देना भी जरूरी है।
आंकड़ों के अनुसार, बीते तीन महीनों में रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 90 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी और शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हुई हैं। प्रशासन ने आगामी समय में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि आमजन को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया जा सके और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।