CG NEWS : मोहम्मद उस्मान सैफी. धरसींवा। ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में जल संकट के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार गिरते जल स्तर और समय पर नल जल योजना का पानी नहीं पहुंचने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नव-निर्वाचित सरपंच श्रीमती रुखमनी साहू ने तुरंत पहल करते हुए P.H.E विभाग से संपर्क साधा। ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने विभाग को आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
सरपंच की पहल पर P.H.E विभाग की टीम, जिसमें S.D.O. श्रीमती रुखमनी सिंघ और सब इंजीनियर मिलन रंगीला शामिल थे, ने कुरुद सिलयारी गांव का दौरा किया। मौके का मुआयना करने के बाद विभाग ने जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने सरपंच के सक्रिय हस्तक्षेप और विभागीय तत्परता की सराहना की है। उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में गांव को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।