जांजगीर-चांपा। CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों व जुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीली टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल से धूरकोट की ओर नशीली टेबलेट लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना जांजगीर की टीम ने औषधि निरीक्षक के साथ सुकली हाईवे मोड़ के पास दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश बरेठ, निवासी पेंड्री, थाना जांजगीर बताया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद की गई। मौके पर ही टैबलेट को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उसे विधिवत गिरफ्तार कर 17 अप्रैल 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।