Kesari-2 Public Review: केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग एक भारतीय हिंदी भाषा की फ़िल्म है। यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म रघु पलात और पुष्प पलात की पुस्तक द केस दैट शूक द एम्पायर का रूपांतरण है, जो सी. शंकरन नायर और जलियांवाला बाग नरसंहार पर केंद्रित है। फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन, अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शुरू में इसका शीर्षक शंकर था, केसरी (2019) के साथ एक विषयगत संबंध स्थापित करने के लिए फिल्म का नाम बदलकर केसरी चैप्टर 2 कर दिया गया।
बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसी ही एक फिल्म आज 18 अप्रैल को रिलीज हुई. अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आज दस्तक दे चुकी है. इसके ट्रेलर-टीजर के बाद से ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि केसरी चैप्टर 2 आजादी के दौर 1919 में घटे जलियांवाला बाग हत्याकांड कहानी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में मुख्य रूप में बैरिस्टर शंकरन नायर के इस केस और उनकी जिंदगी पर यह फिल्म बनाई गई है, जिसमें वकील शंकरन नायर का रोल अक्षय कुमार ने किया है.
दर्शकों ने कही ये बात
फिल्म सिनेमाघरों में लग गई है और लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. लोकल-18 ने जयपुर के प्रमुख सिनेमाघरों में फिल्म केसरी 2 देखकर आए लोगों से फिल्म के बारे में बात की, तो दर्शक बताते हैं कि कई दिनों बाद एक बेहतरीन फिल्म आई है, जिसे देखकर अच्छा लगा. केसरी एक ऐसी फिल्म है, जिसे खासतौर पर सभी वकीलों और लॉ के स्टूडेंट्स को देखनी ही चाहिए.
फिल्म में एक वकील किस प्रकार जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सामने लाता है. दर्शक बताते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के मन में उस समय के दौर की घटना में किस प्रकार लोगों को मारा गया था, जलियांवाला बाग हत्याकांड से पहले और बाद में क्या-क्या हुआ, इन सब बातों को बिल्कुल बारिकी से दिखाया गया है.
हर तरह से परफेक्ट फिल्म है केसरी 2
जयपुर में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में केसरी -2 फिल्म देखकर आए लोग बताते हैं कि फिल्म बहुत ही ज़्यादा इमोशनल कर देती है. पूरी फिल्म में एक भी जगह ऐसा नहीं लगता कि फिल्म बेकार है. फिल्म शुरू से लेकर आखिरी तक लोगों को बांधकर रखती है. फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और उस समय की जबरदस्त सिनेमेटोग्राफी है. फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन की कोर्ट रूम में बहस बराबर की होती है. फिल्म में हर चीज परफेक्ट है, इसलिए लोग इस फिल्म को खूब पंसद करेंगे.
इस फेमस किताब पर आधारित है केसरी चैप्टर 2
आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2 ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अक्षय की 2019 की फिल्म केसरी का सीक्वल है. फिल्म केसरी 2 की स्टोरी रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट टूक द एम्पायर’ पर आधारित है.
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में अंग्रेज हुकूमत की ओर से केस लड़ने वाले वकील के रूप में आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले का रोल निभाया है. साथ ही फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं, जिन्होंने एक लॉ स्टूडेंट का रोल किया है. आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर लोगों ने खूब उत्साह रहा. फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों ने फिल्म के लिए जमकर एडवांस बुकिंग कर रखी है.