बिलासपुर। CG: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक निजी जिम में दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिम में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन घटना की सूचना सुभाष केसरी ने कोतवाली थाने में दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपित युवक नाबालिग है। इसके बाद पुलिस ने उसे ‘विधि से संघर्षरत किशोर’ की श्रेणी में रखते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की गहराई से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि झगड़े की असल वजह क्या थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे.
Video Player
00:00
00:00