बिलासपुर। CG NEWS : कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आदिवासी नाबालिग लड़की ने प्यार में धोखा मिलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की का शारीरिक शोषण किया और बाद में किसी और से शादी कर ली। अब पीड़ित परिवार मीडिया के माध्यम से इंसाफ की मांग कर रहा है।
पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव का है, जहां एक आदिवासी नाबालिग लड़की ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, लेकिन कुछ दिनों बाद किसी और लड़की से शादी कर ली। इस सदमे में लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया। परिजन इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।