रायगढ़। CG BREAKING: ज़िले के तमनार थाना क्षेत्र में स्थित जिंदल की डोंगा महुआ माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रोजाना की तरह चल रही ब्लास्टिंग के बीच 4/3 और 4/4 माइंस में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहले फोर्टिस हॉस्पिटल, सावित्री नगर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।