कोरिया। CG NEWS : बैकुंठपुर के कोतवाली थाना इलाके में तेज रफ्तार वाहन ने 8 साल की बच्ची को कुचल दिया. गाड़ी की चपेट में आई बच्ची की मौत के बाद नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नाराज परिजन बच्ची की डेड बॉडी के साथ धरने पर बैठ गए. परिजनों और स्थानीय लोगों का पुलिस पर गंभीर आरोप है. परिजनों का कहना है कि घटना के महज 12 घंटे बाद ही आरोपी को छोड़ दिया गया.
आरोपी को छोड़ने से परिजन नाराज: परिजनों का कहना है कि जिस दिन आरोपी को पकड़ा गया उसी दिन रात के वक्त उसे पुलिस ने रिहा भी कर दिया. आरोपी गाड़ी चालक का नाम आयुष पैकरा है और वो 23 साल का है. नाराज परिजन पुलिस के इस फैसले से दुखी हैं. परिजनों ने आज सुबह सुबह ही थाने का घेराव कर दिया. शव के साथ घेराव कर रहे परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.
घटना में जो भी दोषी है उसे छोड़ा नहीं जएगा. परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि न्यायसंगत कार्रवाई होगी. हमारे आश्वासन पर परिजनों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है: राजेश साहू, एसडीओपी
क्या है ड्राइवर पर आरोप: मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी आयुष गाड़ी चलाना सीख रहा था. तेज रफ्तार होने के चलते वो गाड़ी पर नियंत्रण नही रख सका. गाड़ी बेकाबू होकर सरकारी आवास की दीवार तोड़ते हुए घर के परिसर में पहुंच गई. बच्ची वहां पर खेल रही थी जो उसकी चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.