अभनपुर। CG NEWS :लंबे समय से प्रतीक्षित डामरीकरण रोड की सौगात अब वार्ड क्रमांक 15 को मिल गई है। रविवार को वार्ड में डामरीकरण रोड के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू उपस्थित रहे। उनके साथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड 15 की पार्षद रानू राठी, पूर्व पार्षद राजा राय, PWD विभाग के अधिकारी और अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
वार्ड 15 के निवासी कई वर्षों से सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान थे और डामरीकरण की मांग लगातार कर रहे थे। आखिरकार इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत होने से वार्ड के नागरिकों में खुशी और संतोष का माहौल है।
विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और आने वाले समय में अन्य अधूरी मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और सड़क निर्माण शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद जताई।