डेस्क। CG NEWS : कोरबा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले सात पुरुष यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये पुरुष यात्री महिला बोगी में यात्रा कर रहे थे, जो रेलवे नियमों का उल्लंघन है। इस दौरान आरपीएफ ने महिला यात्रियों को जागरूक किया और उन्हें रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर 182 नंबर डायल करने की सलाह दी।
महिला जागरूकता सप्ताह 18 से 24 मई तक रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार महिला जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान आरपीएफ कोरबा द्वारा रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों को जागरूक किया गया। महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले 7 पुरुष यात्रियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 162 के तहत कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं की रोकथाम के बारे में जागरूक किया और उन्हें सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
कोरबा आरपीएफ प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि जन जागरूकता अभियान अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकार संबंधित जानकारी दी गई वहीं महिला कोच पर सफर कर रहे सात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। महिलाओं को बताया गया की स्टेशन पर ट्रेन या सहयात्री की प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं महिलाओं के साथ ही बैठे वही सफर के दौरान किसी भी अजनबी से अपनी यात्रा की जानकारी या अनावश्यक बातचीत ना करें। अकेले ही आते के दौरान अपनी सीट तथा कोच की जानकारी परिजनों को जरूर बताएं। वहीं पुरुष यात्री महिलाओं के लिए आरक्षित देबो में यात्रा न करें ऐसी करना एक दंडनीय अपराध है। वहीं ट्रेन पर यात्रा करते समय बार-बार घूरना अनावश्यक बातचीत की कोशिश पीछा करना आदि हिंसा के संकेत हो सकते हैं नजर अंदाज न करें इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ पुलिस को दें