सक्ती। CG NEWS :प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिला सक्ति में स्थित दूरस्थ और पहुंचविहीन आदिवासी बसाहटों को अब पक्की सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के सहयोग से उन बसाहटों को सड़क सुविधा प्रदान की जा रही है, जहां जनसंख्या 100 या उससे अधिक है।
इस पहल से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए शहरों तक पहुंचने में आसानी हो रही है। जिले के कलेक्टर ने जानकारी दी कि सक्ति जिले के वनांचल क्षेत्रों में सड़कों का तेजी से निर्माण हो रहा है, जिससे गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा सके। इससे न केवल ग्रामीण विकास को बल मिल रहा है, बल्कि जीवनशैली में भी महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है।
सक्ति, मालखरौदा, जैजैपुर और डभरा जैसे जिले के चारों ब्लॉक के 245 पंचायतों और 458 गांवों को अब सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है। इससे सक्ति जिले के सभी ग्राम पंचायतें सीधे जिला और विकासखंड मुख्यालय से जुड़ गई हैं।
स्थानीय अनुभव
घुईचुवा गांव के एक निवासी ने बताया, “पहले हमें पक्की सड़क नहीं होने से बहुत दिक्कत होती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हमारे गांव तक पक्की सड़क पहुंच चुकी है। अब आने-जाने में आसानी होती है, और हम सरकार के आभारी हैं।”
ग्रामीणों के अनुसार, सड़क सुविधा मिलने के बाद अब वे मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे समय की बचत और कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है। बड़े बाजार, अस्पताल और उच्च शिक्षा संस्थानों तक पहुंच आसान हुई है।
इस योजना के माध्यम से न केवल भौगोलिक रूप से अलग-थलग पड़े आदिवासी इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिल रही है।