CG NEWS : रायगढ़ के कुछ समाज सेवी लोग सेवा भाव से काम करते हुए लगातार लोगों को आकर्षित कर रहे हैं lऐसा ही एक नाम है रायगढ़ युवक संघ जो रामनिवास टाकीज चैक में बीते पांच साल से ठंडे पानी के साथ-साथ ठंडा शरबत लोगों को पिलाते हैं। इतना ही नही सप्ताह में तीन दिन हजारों लोग ठंडे पेयजल से तृप्त होनें के बाद सेवा भाव से जुड़े युवक संघ के लोगों को दुआ देते नही थकते।
भीषण गर्मी में जब आम लोग घरों से बाहर निकलने में भी संकोच करते हैं, ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं
जो समाज के प्रति सेवा भावना को अपना कर्तव्य मानकर सड़कों पर उतरते हैं। रायगढ़ युवक संघ ऐसे ही सेवा-निष्ठ युवाओं का समूह है, जो बीते पाँच वर्षों से रामनिवास टॉकीज चौक पर राहगीरों की प्यास बुझाने का कार्य निःस्वार्थ भाव से कर रहा है।गर्मियों के मौसम में जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है, तब यह युवक संघ ठंडे पानी के साथ-साथ ठंडा मीठा शरबत पिलाकर लोगों को राहत पहुंचाता है। सप्ताह में तीन दिन – सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संघ के सदस्य सुबह से दोपहर तक हजारों लोगों को नि:शुल्क ठंडा पेयजल और शरबत वितरित करते हैं।रायगढ़ युवक संघ के सदस्य पूरी तन्मयता और सेवा भाव से कार्य करते हैं। स्वयं के संसाधनों से यह कार्य करते हुए वे कभी किसी से चंदा नहीं मांगते। वे मानते हैं कि “सेवा का सच्चा आनंद बिना स्वार्थ के होता है।”
हर सेवा दिवस पर राहगीरों की भीड़ देखी जा सकती है – कोई ऑफिस जाने वाला, कोई सब्ज़ी खरीदने वाला, रिक्शा चालक, मजदूर या फिर स्कूली छात्र – सभी वर्गों के लोग यहाँ ठहरकर दो घूंट ठंडे पानी या शरबत से तृप्त होते हैं। यह क्षणिक तृप्ति उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल से दुआओं का रूप ले लेती है।