बिलासपुर। CG: न्यायधानी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवती से छेड़खानी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने छेड़खानी और अश्लील वीडियो और मैसेज करने का का मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी मोहम्मद फैजल जो कि सिरगिट्टी का रहने वाला है, फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
आखिरकार मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इसके पूर्व भी आरोपी को छेड़छाड़ करने के मामले में जेल भेजा जा चुका है.