CG NEWS : जिले में आयोजित अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशंसा पत्र जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ब्लासियस कुजुर के हाथों प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान जिला सेनानी ब्लासियस कुजुर ने अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विभाग ने कई जटिल परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 रुपए नकद राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी अनिल वैद्य ने कहा कि जिले में सिर्फ एक अग्निशमन वाहन होने के बावजूद विभाग की टीम ने वर्ष भर में सैकड़ों अग्नि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया और जनहानि को टाला। आगे बताया कि लगातार स्कूल, कालेज, अस्पताल और सरकारी संस्थाओं में प्रचार प्रसार करके हजारों लोगों को अग्निशमन के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क का ही परिणाम है कि छुट्टी पर रहने के बावजूद भी कर्मचारी एक कॉल पर बिना किसी प्रश्न के मौके पर डट जाते हैं। यह उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।समारोह में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही, जहां सभी ने विभाग के समर्पण और सेवा भावना की सराहना की। यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि इससे विभाग के कार्यों के प्रति जनसामान्य में जागरूकता भी बढ़ी है।