CG: जांजगीर चांम्पा .भरत सिंह चौहान .जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी ”मोर दुआर साय सरकार” महाभियान के तहत जांजगीर-चांपा के पामगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत डूडगा के रोजगार सहायक के द्वारा गांव के भोले भाले जनताओं से फोटो खींचने के एवज मे 5000 से 10000 रुपए लिया जा रहा है.
डूडगा गांव के आवास हितग्राहियों ने बताया की रोजगार सहायक पारसमणि खांडेकर के द्वारा घर घर जा कर आवास हितग्राहियों से गुंडा गर्दी करते हुए कहा गया है की तुम लोग पैसा दोगे तभी आवास का पैसा डलवाऊंगा! इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पुरे को लिखित मे शिकायत किये है , लिखित शिकायत मे ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के पद से तत्काल हटाने की मांग की है!