जशपुर। झारखंड और ओडिसा राज्य की सीमा से लगा जशपुर जिले में छोटे बड़े अपराधों की विवेचना में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव की उपस्थिति व मार्गदर्शन के बाद पुलिस की टीम व्दारा शातिर अपराधियों को दबोचने मे तेजी आई है।
दो राज्यों की सीमा से लगे जशपुर जिले में इन दिनों जितने भी अपराध घटित हो रहे उन्हें जल्द सुलझा कर मामले का पर्दाफाश करने में जशपुर पुलिस अभी नम्बर वन बन गई है।
बीते सप्ताह सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने बगीचा, कुनकुरी और जशपुर थाने का औचक निरीक्षण कर यंहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार सहित कई पुलिस कर्मियो को पुरुस्कृत भी किया है। डांगी ने कहा कि जशपुर पुलिस के कामकाज का अवलोकन के पश्चात कहा कि झारखंड व ओडिसा की सीमा पर अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ अच्छी बात है। डांगी ने जशपुर पुलिस टीम की तत्परता से ओड़िसा की दो ट्रक में लाखों रुपये का एल्मुनियम की डकैती करने वाला बड़ा गिरोह के सभी अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने को पुलिस का बेहतर कदम बताया।
आईजी ने इस मामले में पुलिस टीम में बेहतर तालमेल की भी सराहना की. उन्होंने इस मामले में पुलिस कम्यूनिटी की सराहना कर आम लोगों में पुलिस की छवि बेहतर बना कर रखने की बात पर जोर दिया। आईजी ने यंहा आपराधिक गतिविधियों को लगाम लगाने लगातार कार्रवाई के निर्देश भी दिऐ।
ज्ञात हो कि जूलाई 2020 में जशपुर मे कार्य भार लेने के बाद एसएसपी बालाजी राव ने काफी विपरीत परिस्थितियों में जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन अपराधिक वारदातों की सूचना मिलते ही स्वतः घटना स्थल पहुंच कर विवेचना शुरू कर देने से अनेक बड़े अपराधियों को भी जल्दी दबोचने मे सफलता मिली है। यही वजह है कि संवेदनशील कहलाने वाला जशपुर जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी जा रही है।
जशपुर एसपी के पांच माह के अपने कार्यकाल में घटित हुए लगभग सभी छोटे-बड़े अपराधों को गंभीरता से लेते हुए उनका निवारण किया है इसके अलावा पूर्व में घटित कई छोटे-बड़े पेंडिंग अपराधों को भी सॉल्व किया है। जशपुर जिले की कमान सौंपे जाने के बाद ही इन्होंने के सरहदी क्षेत्रो, सभी थानों, मुख्य बाजारों, सघन व भीड़भाड़ क्षेत्रों का दौरा लगातार किया। गुंडा बदमाशो को सख्त चेतावनी, लगातार बैठक लेकर थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश देना, गंभीर अपराधों पर स्वयं मोनेटरिंग कर उसे सॉल्व करना, एसएसपी बालाजी राव के अनुभवों का लाभ जशपुर पुलिस को मिल रहा है जिसके कारण दो राज्यों की सीमा से लगा जशपुर जिले की पुलिस अब प्रदेश में नम्बर एक पर है। एसएसपी बालाजी राव के कुशल मार्गदर्शन में यंहा पुलिस ने हाल ही में कई बड़े अपराधों खुलासा किया है जिसमे पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंधमारी कर लाखो की चोरी करने वाले अपराधी को भारी भरकम नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह कोतबा शासकीय शराब दुकान में सशस्त्र डकैती का मामला, पत्थलगांव मे नौ वर्षीय बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में भी एक सिरियल रेपिस्ट को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने पत्थलगांव और नारायणपुर थाना क्षेत्र के तीन प्रवासी मजदूरों को गोवा के मछली कारोबारी के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाने के साथ उनको 15 महिनों का मजदूरी भूगतान भी कराया गया है। जशपुर जिले मे चोरी के छोटे और बड़े मामलों में भी पुलिस ने त्वरित अपराधियों को दबोच कर बदमाशों मे भय पैदा किया है। दो राज्यों के सीमावर्ती इस जिले में लम्बे समय से मवेशियों की तस्करी की वारदातों पर भी पुलिस की टीम ने सख्ती से कार्यवाही करने से अब ऐसे लोगों मे भय देखा जा रहा है।