CG BREAKING: जांजगीर-चांपा। भरत सिंह चौहान.जिले के ग्राम पंचायत केरा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां के एक ग्रामीण को कुछ लोगों ने चाकू आरी और डंडे से मार कर लहूलुहान कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार केरा के एक निवासी ने नल जल योजना के तहत नल लगवाया है जिसका इस्तेमाल पड़ोसी भी करते आ रहे थे. लेकिन फिजुल पानी के स्तेमाल को रोकने मना करने पर अनुराग, अमन और सुशीला ने चाकू आरी और डंडे से मार कर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया और मरा हुआ समझ कर भाग गए लेकिन उसे नवागढ़ अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया जिसकी सुचना पुलिस थाना नावागढ़ कोई दी गई है!