CG NEWS : खैरागढ़-छुईखदान जिले के चौथे कलेक्टर के रूप में इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज पदभार ग्रहण किया। बता दें कि इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, इसके पूर्व वे बालोद जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागृह में प्रेसवार्ता कर सभी पत्रकारों का परिचय जाना और कहा कि जिला में विकास के लिए नागरिकों के हर समस्या का समाधान कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने ध्यान दिया जायेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।शिक्षा स्वास्थ के क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाया जायेगा और इसका लाभ दिलाने पर कार्य किया जायेगा। पत्रकारों से जिला विकास को लेकर सुझाव मांगते हुए नवपदस्थ कलेक्टर ने कहा कि जिले की विकास में सभी के सहयोग से आगे बढ़ना है,विकास के लिए सभी पत्रकारों ने अपना सुझाव रखते हुए अधूरे बाईपास, जल आवर्धन योजना, यातायात, जिले में अब तक आर. टी.ओ. ऑफिस व रोजगार पंजीयन कार्यालय न होना समेत कई समस्याओं से अवगत कराया।
कलेक्टर ने पत्रकारों की बातों को ध्यान से सुन कर सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
CG NEWS : नवपदस्थ कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने किया पदभार ग्रहण, पत्रकारों के साथ की प्रेसवार्ता
