अभनपुर।CG NEWS : नगर पालिका परिषद अभनपुर के 15 वार्डों में इन दिनों पानी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। स्थिति यह है कि पर्याप्त पाइपलाइन और जल आपूर्ति के बावजूद बड़ी संख्या में नागरिक पानी से वंचित हैं।
नगर पालिका क्षेत्र में दो प्रमुख जल आपूर्ति लाइनें – बिरोदा और दुलना – के माध्यम से पानी आता है। बिरोदा लाइन से वार्ड 1 से चेतन तक के लिए जल आपूर्ति होती है, जबकि दुलना लाइन से बाकी 9 वार्डों की जरूरतें पूरी की जाती हैं। बावजूद इसके, नागरिकों को रोजाना पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि टैक्स चुकाने वाले नागरिकों को भी पानी नहीं मिल रहा है, जबकि टैक्स न चुकाने वालों को अवैध कनेक्शनों के जरिए जल आपूर्ति हो रही है। वार्ड 1 से 5 में केवल 33 लोग टैक्स अदा कर रहे हैं, वहीं वार्ड 6 में 57 और वार्ड 7 से 15 तक टैक्स देने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है।
अवैध कनेक्शन बने समस्या की जड़
सीएमओ राजेश तिवारी ने खुद माना है कि अभनपुर में पानी की समस्या मुख्यतः अवैध नल कनेक्शन के कारण है, जिनमें कुछ जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। अवैध कनेक्शन इनपुट लाइन से सीधे जोड़ दिए गए हैं, जिससे टंकी तक पानी ही नहीं पहुंच पा रहा। जब टंकी में पानी नहीं पहुंचेगा तो बाकी क्षेत्र में पानी वितरण संभव नहीं हो पाएगा।
जनप्रतिनिधियों का आरोप और चेतावनी
वार्ड 5 और 6 के पार्षदों ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताया है। वार्ड 5 के पार्षद ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक माह पहले नाली की सफाई तो हुई, लेकिन अब तक कचरा उठा नहीं गया है। वहीं वार्ड 6 के पार्षद ने पानी संकट के लिए सीधे तौर पर सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है।
कार्रवाई का भरोसा, लेकिन सवाल कायम
सीएमओ राजेश तिवारी ने कहा कि एक टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायतों के आधार पर कुछ स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सवाल यह उठता है कि जब तक जनप्रतिनिधि और पालिका कर्मचारी खुद अवैध कनेक्शन में लिप्त रहेंगे, तब तक यह समस्या कैसे सुलझेगी?