जांजगीर-चांपा। CG NEWS :जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में इन दिनों अवैध कब्जा का मामला गंभीर होता जा रहा है। स्थानीय जनता का कहना है कि क्षेत्र में कुछ दबंगों की मिलीभगत से बाहरी लोग फर्जी पट्टा का हवाला देकर शासकीय जमीन पर खुलेआम कब्जा कर रहे हैं। इससे न केवल नगर की व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी यह परेशानी का कारण बन चुका है।
जनता का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नगर पंचायत और राजस्व विभाग को होने के बावजूद दोनों ही विभागों के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। लोग लगातार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय निवासियों ने इसे जनता के साथ धोखा करार देते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते जिम्मेदार विभाग हरकत में नहीं आते, तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है।
अब देखना होगा कि नगर पंचायत नवागढ़ और राजस्व विभाग इस गंभीर मामले पर कब तक अपनी चुप्पी तोड़ते हैं और दोषियों पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।