धमतरी। रात में हाइवा रोककर चालक व परिचालकों से रंगदारी मांगने और मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौ नवंबर को हाइवा परिचालक महेश यादव 25 वर्ष पुत्र पन्ना लाल यादव ग्राम कसही थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह चालक दुष्यंत मंडावी के साथ हाइवा में अरौद रेत खदान से रेत लोडिंग कर वापस लोहारा जा रहा था। रात्रि करीबन एक बजे ब्रह्म चौक धमतरी के पास पहुंचने पर अज्ञात चार व्यक्ति हाइवा वाहन को रोककर चालक दुष्यंत मंडावी से रुपये की मांग करने लगे। जब दुष्यंत मंडावी ने रुपये देने से मना किया, चारों अज्ञात व्यक्तियों ने अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके दाहिने पैर एवं भुजा में चाकू मारकर चोट पहुंचाया। ईंट से मारकर हाईवा के सामने के कांच को तोड़कर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली में चार अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। मूखबिर की सूचना पर संदेही आरोपित के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सोरी व पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ संदेही आरोपितों के ठिकानों में दबिश दी।
संदेही उमेश यादव 20 वर्ष पुत्र गोपाल यादव गोकुलपुर एवं शीतल कुमार हल्बा उर्फ चिटरा 19 वर्ष पुत्र नरसिंग हल्बा गोकुलपुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो दोनों संदेही आरोपितों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्रि में हाइवा वाहन को रोककर रुपयों की मांग करना तथा हाइवा चालक द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर अश्लील गालियां देकर मारपीट करना व उसके एक साथी द्वारा चाकू से उसके दाहिने पैर एवं भुजा में मारकर चोट पहुंचाना तथा ईंट के टुकड़ा से हाइवा वाहन के कांच को मारकर तोड़ना स्वीकार किया। जुर्म स्वीकार करने के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है और दो फरार आरोपितों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है। आरोपितों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, आरक्षक डायमंड यादव एवं डिगेश्वर साहू का योगदान रहा।