नगरी।CG NEWS :गोंडवाना समाज सेवा समिति, तहसील नगरी द्वारा आयोजित वार्षिक तहसील स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन 19 व 20 अप्रैल 2025 को ग्राम भड़सिवना में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस विराट आयोजन में समाज के उन्नीस उपक्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा वर्ग व वरिष्ठजन शामिल हुए।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि गोंडवाना समाज की गरिमा इसकी सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और सामाजिक एकता में निहित है। उन्होंने शिक्षा को समाज के विकास का मूल आधार बताते हुए विशेषकर बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने समाज को कर्मकांड व बाह्य आडंबरों से दूर रहकर मूल संस्कृति की ओर लौटने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने धर्मांतरण व अंतर्जातीय विवाहों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी।
समाज अध्यक्ष टिकेश्वर ध्रुव ने संगठन की मजबूती, शराबबंदी और नशामुक्त समाज निर्माण की आवश्यकता जताते हुए विवाह कार्यक्रमों में बर्तन व कपड़ा नहीं देने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।सम्मेलन में विभिन्न प्रभागों के अध्यक्षों – युवा प्रभाग अध्यक्ष वेदप्रकाश मंडावी, महिला प्रभाग अध्यक्ष सतरूपा तामोवंशी, कर्मचारी प्रभाग अध्यक्ष मोहन सिंह कुर्रू – ने अपने-अपने क्षेत्रों की मजबूती हेतु कार्ययोजनाएं प्रस्तुत कीं।
सामाजिक वक्ता डोमार सिंह ध्रुव ने पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में पेशा कानून व ग्रामसभा की शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए इनका सामाजिक क्रियान्वयन आवश्यक बताया। कृषि विशेषज्ञ आर. नेताम ने विभिन्न शासकीय योजनाओं व ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की जानकारी दी। व्याख्याता जोहन नेताम ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया।
सचिव बुधराम नेताम ने सामाजिक संस्कृति एवं जन्म, विवाह, मृत्यु संस्कारों में सामाजिक नियमों के पालन की बात रखी। शिक्षिका जलवती नागेश ने नशामुक्त समाज के लिए प्रभावशाली कविता के माध्यम से संदेश दिया।सम्मेलन में प्रमुख रूप से संरक्षक रामप्रसाद मरकाम, शकुंतला ठाकुर, बिंदा नेताम, लखन लाल ध्रुव, गरिमा नेताम, महेश गोटा, प्रमोद कुंजाम, नील कुमार सूर्यवंशी, सतरूपा तामोवंशी, मोहन कुर्रू, वेदप्रकाश मंडावी, और समाज के अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र नेताम और ईश्वर मंडावी ने किया, वहीं अंत में आभार प्रदर्शन उपक्षेत्र अध्यक्ष संतोष नेताम द्वारा किया गया।सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें धर्मांतरण पर रोक, नशामुक्त समाज, बालिकाओं की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निशुल्क मार्गदर्शन, सामाजिक गुणों का विकास, संस्कारित समाज निर्माण, ग्राम स्तर पर वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन एवं कार्यकारिणी विस्तार के माध्यम से संगठन को सशक्त बनाना शामिल हैं।
सम्मेलन के समापन अवसर पर दिवंगत सामाजिक जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसके उपरांत सप्तरंगी ध्वज अवरोहण व पेन शक्तियों की विदाई कर समापन किया गया। अंत में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक जनों द्वारा पारंपरिक रेलापाटा नृत्य प्रस्तुत कर आयोजन का समापन उल्लासपूर्वक किया गया।टांगापानी उपक्षेत्र के 14 गांवों के युवाओं, महिलाओं एवं समाज सेवकों ने इस सम्मेलन को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। यह आयोजन गोंडवाना समाज को संगठित, जागरूक और स्वाभिमानी बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध हुआ।