भानुप्रतापपुर | CG NEWS :भानुप्रतापपुर नगर में स्थित मंगल भवन, जो कि सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र है, वहां जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है। मार्ग पर गहरे गड्ढे, मिट्टी और पत्थर फैले हुए हैं, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि किसी भी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकती है।
मुख्य मार्ग की हालत चिंताजनक
नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित इस मार्ग पर गड्ढा खोदा गया है, जिसे लंबे समय से ऐसे ही छोड़ा गया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार इस मार्ग की हालत महीनों से खराब है, लेकिन नगर पालिका द्वारा अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया।
नगर पालिका की चुप्पी और लापरवाही
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मार्ग नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने है। यदि मुख्यालय के बाहर की स्थिति ऐसी है, तो नगर की अंदरूनी गलियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारी इस समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन हैं।
ठेकेदार से सांठ-गांठ की चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पालिका अधिकारी की *अमृत मिशन* योजना के ठेकेदार के साथ कथित सांठ-गांठ भी इस समस्या के समाधान में बाधा बन रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि कार्यों को जानबूझकर लटकाया जा रहा है, जबकि नागरिकों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है।
नागरिकों की मांग
नगरवासियों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी इस विषय को गंभीरता से लें और मंगल भवन जाने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाया जाए। स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।