बिलासपुर। CG ब्रेकिंग : जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहतरा के पास फोरलेन में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े हाइवा से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने खड़े हाइवा में जाकर जबरदस्त टक्कर मार दी.