राजिम।
छत्तीसगढ़ के गौरवशाली नगर राजिम से एक और सितारा निकला है, जिसने पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अंकित थवानी, सुपुत्र मुरली मनोहर थवानी, ने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करते हुए ऑल इंडिया रैंक 273 हासिल की है।
अंकित के पिता मुरली मनोहर थवानी जल संसाधन विभाग में इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, वहीं उनका भाई राहुल थवानी नगरीय निकाय विभाग में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे अंकित ने अपनी लगन, परिश्रम और संकल्प से यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
अंकित की इस सफलता पर न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा राजिम क्षेत्र गौरवान्वित है। शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।