रायपुर।BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दिनेश मिरानिया की मौके पर ही मौत हो गई।
उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर करीब तीन बजे श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा। रायपुर के समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया अपने पीछे पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चे – शौर्य और लक्षिता को छोड़ गए हैं।
मंगलवार को दिनेश मिरानिया की मौत की खबर मिलते ही राजधानी में शोक की लहर दौड़ गई। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप मिरानिया परिवार के समता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
बताया जा रहा है कि इस समय छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सैकड़ों लोग अमरनाथ यात्रा के लिए गए हुए हैं, जिनमें से कई पहलगाम में ही फंसे हुए हैं। अमरनाथ यात्रा के प्रमुख मार्गों में से एक होने के कारण पहलगाम में लगातार सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन फंसे हुए यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के संपर्क में है।