रायपुर। CG NEWS : आतंकी हमले के बाद सीएम साय का मुंबई में निर्धारित कार्यक्रम रद्द हो गया है। वे गुरुवार सुबह 8:40 बजे रायपुर लौटेंगे। सीएम साय कल रात 10 बजे आने वाले थे लेकिन अब सुबह आएंगे। मुंबई में वे स्टील समिट में शामिल नहीं हो सकेंगे। वे मंगलवार को कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंत्येष्टि में शामिल हो सकते हैं।
वहीं हमले में प्राण गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए बीजेपी रायपुर द्वारा जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शाम 7 बजे सभा का आयोजन किया जा रहा है।
रायपुर के कारोबारी की हत्या
उल्लेखनीय है कि, मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गया था और हमले का शिकार हो गया। वह रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। वे अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि, मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार से लगातार प्रशासन संपर्क में है और हर संभव मदद उन्हें पहुंचाई जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर भी तैयारी कर ली गई है।