जगदलपुर। CG NEWS :नगर पालिक निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के मार्गदर्शन में बुधवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जगदलपुर द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूलों में डेंगू रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस वर्ष अभियान का थीम था “सामुदायिक साझेदारी दूर करेगी डेंगू की बीमारी”, जिसका उद्देश्य समुदाय और विद्यालयों को एकजुट कर डेंगू के नियंत्रण और रोकथाम में सहभागिता सुनिश्चित करना है।
जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी. डी. बस्तिया ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत एकलव्य आवासी छात्रावास, पी.एम. श्री नवोदय विद्यालय धरमपुर, और दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में छात्रों को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें, कूलर, पुराने बर्तन, टायर, प्लास्टिक की बोतलें और नारियल के खोल जैसे जगहों में पानी जमा न होने दें। साथ ही मच्छरदानी का उपयोग, नियमित सफाई और फूल आस्तीन वाले कपड़े पहनने की सलाह भी दी गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइज़र नरेश मरकाम, सुंदर मरकाम, संगीता राय और मोहन कश्यप मौजूद रहे। स्कूलों के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्कूल प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।