रायपुर।CG NEWS : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास से भारत माता के जयकारों के साथ मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकली। इस दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा।राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि मिरानिया के निवास पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल डेका ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
शहीद मिरानिया की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में आम नागरिकों ने भी भाग लिया। लोगों ने “भारत माता की जय” और “शहीद दिनेश अमर रहें” के नारों के साथ उन्हें नम आंखों से विदाई दी। पूरे शहर में शोक की लहर है और हर कोई इस दुःखद घटना से आहत है।राज्य सरकार की ओर से मिरानिया को श्रद्धांजलि स्वरूप सम्मान राशि और परिजनों को सहायता प्रदान किए जाने की भी घोषणा की गई है।