गरियाबंद, 24 अप्रैल 2025 – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल माध्यम से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गरियाबंद जिले की 50 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा केंद्र प्रारंभ किए गए, जिससे ग्रामीणों को अब नकद भुगतान सहित नागरिक सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम सेम्हरतरा में आयोजित किया गया, जिसमें विधायक श्री रोहित साहू एवं कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में ‘मोर गांव-मोर पानी’ महाअभियान की भी शुरुआत की और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह अभियान राज्य की 11,693 ग्राम पंचायतों में जल-संरक्षण को लेकर व्यापक जनजागरूकता पैदा करेगा। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई डिजिटल बैंकिंग की गारंटी को धरातल पर उतारते हुए अटल सुविधा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को पेंशन, पीएम किसान निधि, और अन्य डीबीटी योजनाओं की राशि गांव में ही प्राप्त होगी।
विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि इन केंद्रों से ग्रामीणों को अब बैंक शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र जैसे नागरिक सेवाएं भी पंचायत स्तर पर मिलेंगी। उन्होंने जल संकट की चुनौती पर चिंता जताते हुए जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग और वर्षा जल संचयन को अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान विधायक ने ‘एक देश-एक चुनाव’ का संकल्प भी ग्रामसभा में दोहराया और ग्रामीणों से इस दिशा में एकमत होकर कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, सरपंचगण, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीणजन शामिल हुए।
वैकल्पिक हेडलाइंस:
- पंचायत दिवस पर मुख्यमंत्री की सौगात – 50 पंचायतों में शुरू हुए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र
- अब गांवों में ही मिलेगी बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की सुविधा – सीएम साय ने किया शुभारंभ
- जल संरक्षण के लिए ‘मोर गांव-मोर पानी’ अभियान शुरू, प्रदेशभर में लहराया संकल्प का संदेश
- ग्रामीणों को डिजिटल अधिकार – मुख्यमंत्री ने अटल सुविधा केंद्रों से दिलाई आर्थिक सशक्तिकरण की राह
- ‘एक देश-एक चुनाव’ का ग्रामसभा में संकल्प, विधायक रोहित साहू ने दी एकजुटता की अपील