गरियाबंद, 24 अप्रैल 2025
सपनों को सच्चाई में बदलने की मिसाल बने हैं राजिम निवासी अंकित थवानी, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 273वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकित की यह सफलता संघर्ष, समर्पण और अटूट आत्मविश्वास की कहानी है।
पहले प्रयास में महज 0.33 अंक से चूकने वाले अंकित ने हार नहीं मानी, बल्कि छठवें और अंतिम प्रयास में वह मुकाम हासिल किया, जिसे पाने का सपना लाखों युवा देखते हैं। कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके ने अंकित की इस उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके माता-पिता को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ, जहां डीएफओ लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम राजिम सहित कई अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित थे।
अंकित थवानी, जिन्होंने बीआईटी रायपुर से बीई (सिविल) की पढ़ाई की, 2017-18 में दिल्ली जाकर यूपीएससी की कोचिंग शुरू की। कोरोना काल में घर लौटने के बाद उन्होंने घर से ही पढ़ाई जारी रखी। छह प्रयासों में से चार बार इंटरव्यू तक पहुंचे और पांचवें प्रयास में मात्र 2 अंकों से चयन से चूके, लेकिन छठवें प्रयास में लक्ष्य पा लिया।
अंकित ने बताया कि वे प्रतिदिन 6-8 घंटे की नियमित पढ़ाई, उत्तर लेखन प्रैक्टिस, समाचार पत्र विश्लेषण और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ को सफलता का आधार मानते हैं। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए साइक्लिंग, वॉकिंग व एक्सरसाइज को भी दिनचर्या में शामिल किया।
उन्होंने कहा कि सही दिशा में निरंतर मेहनत से कोई भी छात्र यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि जिले के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी, जो अब राष्ट्रीय सेवाओं में अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित होंगे।