तिल्दा नेवरा। CG NEWS : संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में निरंकारी बाबा गुरुबचन सिंह जी की स्मृति में मानव एकता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के संत निरंकारी सत्संग भवन में किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ तिल्दा नेवरा की अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा सिंधी समाज के अध्यक्ष शमन लाल खूबचंदानी एवं हीरानंद हरिरामनी राम पंजवानी हीरानंद भोजवानी प्रकाश मेघानी राहुल तेजवानी रमेश सेतपाल ने फीता काटकर किया और कहा की निरंकारी मिशन आध्यात्मिकता और मानवता का मिशन है। मिशन का ध्येय हमेशा इंसानियत की सेवा ही रहा है और नर सेवा को नारायण पूजा के समान माना गया है। शुभारंभ के दौरान के सभी अतिथियों का माला एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया गया. रक्त दान करने वाले सभी रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में सुन्दर दास जेसवानी / मुखी संत निरंकारी तिल्दा नेवरा के साथ साथ निरंकारी श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे | जिसने 93 यूनिट रक्तदान किया गया
कल्याण हेतु सन्त निरंकारी मिशन द्वारा समय-समय पर मुभारत के कोने-कोने में शिविर केवल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है बल्कि पौधारोपण, सफाई अभियान, ही अचानक आने वाली विपदाऐं जैसे भूकम्प या बाढ़ आदि के मअवसर पर भी जरूरतमंदों की कभरपूर सहायता की जाती है।