CG NEWS : जांजगीर चांम्पा दिनांक 23.04.25 को रात्रि में ग्राम पेंडरी में लगे एयरटेल टावर के केबल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटा गया है। जिसको टेक्नीशियन के द्वारा जाकर देखे तो एयरटेल और जियो की पावर केबल कटी हुई थी एवं तार आस पास बिखरा हुआ था तब आस पास खोजबीन किये तो एक व्यक्ति कुछ दूरी पर भीगा मिला जिसके पास कुछ केबल के तार रखा था जिससे नाम पता पूछने पर प्रवीण महंत निवासी रामपुर कोरबा का होना बताया और जिससे केवल चोरी करने के संबंध में पूछने पेंडरी टावर में चोरी करना बताया जिसके पास से कुछ केबल तार चोरी का रखा था और साथ में सूरज निवासी रामपुर का होना बताया। टावर में लगा केबल तार कटा हुआ कीमती 50000/ रुपए चोरी हुआ हैं कि सूचना थाना नवागढ़ पुलिस को मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी नवागढ़ उप निरीक्षक पारस पटेल द्वारा तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए *आरोपी* 01.प्रवीण दास महंत उम्र 35 साल 02. सूरज चौहान उम्र 34 साल दोनो निवासी रामपुर कोरबा को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किए जाने से चोरी का केबल तार और केबल काटने का सामन एवं चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।