जांजगीर-चांपा।CG NEWS : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंडरी में लगे एयरटेल टावर से केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नवागढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 अप्रैल की रात ग्राम पेंडरी स्थित एयरटेल टावर की पावर केबल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट दी गई थी। जब टावर के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि एयरटेल और जियो दोनों की पावर केबल कटी हुई है और तार इधर-उधर बिखरे पड़े हैं।
टेक्नीशियन द्वारा तत्काल आसपास खोजबीन की गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ दूरी पर भीगा हुआ मिला। उसके पास कुछ केबल के टुकड़े थे। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रवीण दास महंत (उम्र 35 वर्ष) निवासी रामपुर, कोरबा बताया। उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसके साथ सूरज चौहान (उम्र 34 वर्ष) निवासी रामपुर भी शामिल था।
सूचना मिलने पर नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद चोरी किए गए केबल, तार काटने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। चोरी गए केबल की अनुमानित कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है।