जांजगीर-चांपा।CG NEWS : जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना के बाद अब दूसरा युवक भी जिंदगी की जंग हार गया है। बुधवार को मुड़पार-सिल्ली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें सीएफ जवान सूरज पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, उसके साथ बाइक में सवार उसका चचेरा भाई विक्रम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया था। गुरुवार को इलाज के दौरान विक्रम ने भी दम तोड़ दिया।
मूलतः मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पंनगांव निवासी सूरज पटेल (उम्र 28 वर्ष) छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएफ) में पदस्थ था और वर्तमान में लालबाग, जगदलपुर में सेवा दे रहा था। वह छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। बुधवार 23 अप्रैल को सूरज अपने चचेरे भाई विक्रम पटेल (उम्र 22 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर पंनगांव से सिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान मुड़पार और सिल्ली के बीच उनकी बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस टक्कर में सूरज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि विक्रम को गंभीर हालत में बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह अपनी जान नहीं बचा सका और गुरुवार को उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है और दोनों युवकों की असामयिक मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।