कांकेर।CG NEWS : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गुरुवार को जिले के चारामा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र दरगाहन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
निरीक्षण के बाद की गई जांच में पर्यवेक्षक हर्षलता जेकब की लापरवाही सामने आने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण, बच्चों की उपस्थिति और रजिस्टर में गड़बड़ी जैसे कई अहम मुद्दे सामने आए थे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने साफ किया कि बच्चों के पोषण और शिक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित निगरानी की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़कंप मच गया है और विभागीय कर्मचारियों में सतर्कता बढ़ गई है। मंत्री की यह पहल बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।