देर रात लिटिपारा से छूरा ले जा रहे बिना कागजात के 60 कट्टा धान जब्त ,नायब तहसीलदार की कार्यवाही खरीफ फसल की धान खरीदी के पहले ही कोचिया और धान दलाल सक्रिय हो गए ताकि ओनेपौने में धान की खरीदी कर उसे समर्थन मूल्य में बेच कर मुनाफा उठाया जा सके ।
लेकिन प्रशासान उन पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी किये हुए है ,जिससे धान खरीदी के पहले ही उनकी धरपकड़ शुरू हो गयी है ,इसी तरह बीते देर रात को बिना पेपर के 60 कट्टा धान को परिवहन करते पकड़ा गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम लिटिपारा से छूरा ले जा रहे 60 कट्टा धान को बिना कागजात के पिकअप सी जी 04 जे 6881 में परिवहन कर रहे थे जिसे ए डी एम के निर्देशानुसार नायबतहसीलदार समीर शर्मा के द्वारा जांच किया गया ,लेकिन धान का कोई कागजात न होने के चलते जप्ती बनाते हुए पिकअप सहित धान को पीपरछेड़ी थाना के सुपुर्दगी में दिया गया है