रायपुर | CG : विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पारीक समाज, श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था ने संयुक्त रूप से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी । भारत माता चौक पर सभी संगठनों के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इसके साथ सदस्यों ने काले कपड़े पहनकर आतंकवादी घटनाओं पर विरोध जताया ।
सभी विप्र संगठनों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की मांग की है । सदस्यों ने एक स्वर में अब पीओके वापस लेने की मांग भी केंद्र सरकार से की है ।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से प्रहलाद मिश्र, मुकेश पारीक, महेश शर्मा, नरेश शर्मा, राजाबाबू सारस्वत, नवल तिवारी, अभिषेक शर्मा, योगेंद्र भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।