कांकेर। CG NEWS : कांकेर जिले के दुधावा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में तेंदुए ने एक 6 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दर्दनाक घटना आछीडोंगरी गांव की है, जहां मासूम अपने घर के पास खेल रहा था। हमले के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पहले भी इसी क्षेत्र में तीन मासूमों पर हमला कर चुका है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे इन हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई है।