जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के किसान इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। नहर विभाग की लापरवाही के चलते खेतों तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों की मेहनत से उगी फसलें सूखकर बर्बाद होने की कगार पर हैं।
स्थानीय किसानों का कहना है कि उन्होंने बैंक से ऋण लेकर धान की खेती की थी, लेकिन अब जब खेतों को पानी की सख्त जरूरत है, तब नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा। स्थिति यह है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नहर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे।
एक किसान ने बताया, “हमने कर्ज लेकर खेती की, अब फसल बर्बाद हो रही है और बैंक वाले रोज परेशान कर रहे हैं। बिना पानी के धान कैसे होगा और हम कैसे चुकाएंगे लोन?” किसानों की माने तो अगर जल्द ही नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा। इसके लिए किसान नहर विभाग और कृषि विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।