रायपुर।CG NEWS : भीषण गर्मी और लू के मद्देनज़र राज्य शासन ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं, लेकिन इसी बीच शिक्षा विभाग द्वारा 1 मई से समर कैम्प आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने समस्त कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है।
शिक्षा सचिव के अनुसार, 1 मई से 15 जून तक समर कैम्प स्कूलों या समुदायिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनकी बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना है। समर कैम्प में कला और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने की बात भी कही गई है। इसके साथ ही पास के बड़े संस्थानों का भ्रमण भी प्रस्तावित है।
हालांकि समर कैम्प को स्वैच्छिक बताया गया है और इसका समय सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक तय किया गया है, लेकिन भीषण गर्मी के बीच इस निर्णय को लेकर शिक्षकों और पालकों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। उनका कहना है कि जब गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं, तो ऐसे समय में बच्चों को समर कैम्प और भ्रमण के लिए बुलाना उचित नहीं है।
इस बीच शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि समर कैम्प के आयोजन के लिए कोई विशेष बजट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। ऐसे में शिक्षकों और पालकों से सहयोग लेने की बात कही गई है, जिससे असंतोष और बढ़ गया है। गौरतलब है कि गर्मी की मार से जहां आम जनजीवन प्रभावित है, वहीं बच्चों को बाहर बुलाने का यह निर्णय अब विवाद का कारण बनता जा रहा है।