बिलासपुर। CG BREAKING: न्यायधानी के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित होटल रेड डायमंड में एक हादसा सामने आया है, जहां स्विमिंग पूल में डूबने से हैदराबाद निवासी मार्केटिंग मैनेजर एमजे फारूक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, फारूक कंपनी के काम से बिलासपुर आए थे और होटल में कमरा बुक कर रुके हुए थे। रविवार को होटल के स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।
मौके पर मौजूद स्टाफ ने जब फारूक को बेसुध हालत में देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह महज एक हादसा था या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.