तिल्दा नेवरा। CG NEWS : नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में सभापति स्वास्थ्य एवं शिक्षा रानी सौरभ जैन, सभापति आवास एवं निर्माण ईश्वर यदु, सभापति महिला एवं बाल विकास ग्वालिन बाई सतनामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद और मंडल महामंत्री सौरभ जैन शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की प्रमुख अधिकारी श्रीमती पैकरा एवं अन्य कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल की साफ-सफाई, रखरखाव और मरीजों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही, रिक्त पदों को शीघ्र भरने और पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके पश्चात महिला एवं बाल विकास कार्यालय का भी निरीक्षण कर वहां कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर में संचालित 18 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और रखरखाव पर चर्चा हुई। ज्ञात हुआ कि नगर के 22 वार्डों में केवल 18 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। शेष वार्डों में भी भवन निर्माण कर नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और कार्यकर्ताओं की भर्ती करने के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि नागरिकों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।