तिल्दा -नेवरा। CG NEWS : वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए प्रसिद्ध उप वन क्षेत्रपाल दीपक तिवारी को अब रायपुर जिले का प्रभारी रेंजर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे उड़न दस्ता प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।
गौरतलब है कि दीपक तिवारी ने उड़न दस्ता प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए अवैध लकड़ी कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। उनके नेतृत्व में अब तक तीन आरा मिलों को सील किया जा चुका है, वहीं वाहनों में परिवहन करते समय बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी भी जब्त की गई है। उनके सक्रिय कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा के कारण वन विभाग में उनके प्रति भरोसा और सम्मान बढ़ा है।
दीपक तिवारी को रायपुर जिले का प्रभारी रेंजर बनाए जाने पर वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता ने उन्हें बधाई दी है। क्षेत्रवासियों को विश्वास है कि दीपक तिवारी अपनी नई जिम्मेदारी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वन संरक्षण के कार्य को और मजबूती प्रदान करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक तिवारी ने कहा, “जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”